सीएम योगी के सादगी के आदेश का मंत्रियों पर नहीं हो रहा असर. बेसिक एंव उच्च शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह दिल्ली से भारी काफिला लेकर अलीगढ़ गए जिससे NH 91 पर लगा लंबा जाम. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवैध बूचड़खाने बंद करने पर योगी सरकार और नगर निगम से पूछा था आधार, आज दोनों को देना है जवाब. बीफ पर पाबंदी के खिलाफ महाराष्ट्र और दिल्ली की ऑल इंडिया जमातुल कुरैश की ओर से दी गई है जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
बीजेपी शासित प्रदेशों में बीफ पर पाबंदी के जोर के बीच केरल में बीजेपी नेता एन श्रीप्रकाश ने बीफ की हिमायत की. उन्होंने जीत मिलने पर अपने विधानसभा क्षेत्र में अच्छा बीफ मुहैया कराने का वादा किया.