पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक मंशा दिखा दी है. जम्मू-कश्मीर के मेंढर इलाके में उसने अंधाधुंध गोलाबारी की है. मेंढर के मानकोट, गोल्ड और तराना इलाके में पाकिस्तान ने बुधवार सुबह गोलाबारी की है. गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. उधर लद्दाख में चीनी सेना ने भी घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया और चीनी सैनिकों को उनकी सीमा में वापस खदेड़ दिया है.