योगी सरकार के सामने एक और कानून व्यवस्था की चुनौती. मायावती की रैली के बाद सहारनपुर में फिर भड़की हिंसा...सुलग उठा शब्बीरपुर गांव. सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में भड़की जातीय हिंसा में एक शख्स की मौत...12 से ज्यादा लोग घायल...सहारनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती. मायावती के जनसंपर्क अभियान के दौरान शब्बीरपुर गांव में जुट गई थी भारी भीड़...कई घरों में घुसकर की गई आगजनी. होम सेक्रेटरी पीडी मिश्रा, ADG काननू व्यवस्था आदित्य मिश्रा, IG एसटीएफ अमिताभ यश और डीआईजी विजय भूषण सहारनपुर पहुंचे. मेरठ जोन के एडीजी आनंद कुमार और एसएसपी मुजफ्फरनगर बबलू कुमार को भी सहारनपुर भेजा गया. पीएसी की पांच कंपनियां गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ और आगरा से सहारनपुर पहुंचीं. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें....