गुजरात चुनावों में उम्मीदवारों के चयन लेकर आज से बीजेपी शुरू करेगी मंथन, राज्य ईकाई की शुरू होगी मैराथन बैठक. कांग्रेस की कमान राहुल गांधी को सौंपने की कवायद शुरू, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर आज आला नेताओं की बैठक. मोदी के गढ़ गुजरात के चुनावी समर में कूदेगी आम आदमी पार्टी, सीटों को लेकर पार्टी की बैठक में होगी माथापच्ची. जम्मू कश्मीर में चोटी कटवा की अफवाह में बवाल, पुलवामा में गांव वालों ने तीन आतंकियों को पीटा, सोपोर में एक युवक की भी धुनाई, अलगाववादियों ने आज फिर बुलाया बंद. देखें- देश और दुनिया की ऐसी ही 50 बड़ी खबरें.