कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सैनिक शिविरों पर हुए हिमस्खलन में 11 सैनिक शहीद हो गए हैं और चार नागरिकों की भी मौत की खबर आई है. इसके अलावा चार सैनिक अभी लापता हैं. सैन्य अफसरों ने गुरुवार को बताया कि गुरेज सेक्टर में बुधवार को आर्मी पोस्ट और पेट्रोल पार्टी पर हुए हिमस्खलन के मलबे से दस सैनिकों के शव निकाले गए हैं. वहीं सात सैनिकों को पहले ही सुरक्षित निकाल लिया गया था.
बुधवार सीमा के पास गुरेज सेक्टर में हुई हिमस्खलन की घटना में कई जवान दब गए थे. कुल सात जवानों के शव निकाल लिए गए हैं. इसी इलाके में हुई हिमस्खलन की एक और घटना में सेना का एक निगरानी वाहन लापता हो गया था.