कोलकाता से अमृतसर जाने वाली अकालतख्त एक्सप्रेस की एसी बोगी में बम की खबर निकली अफवाह, तलाशी के बाद ट्रेन को किया गया रवाना. चंडीगढ़ के बाद गुड़गांव में भी सामने आई स्कूटी सवार युवती के पीछा करने की वारदात. महिला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत. चंडीगढ़ छेड़खानी केस में आज कोर्ट में होगी आरोपी विकास बराला और दोस्त की पेशी. आरोपियों के साथ घटना रिक्रिएट करेगी पुलिस. छेड़खानी केस पर आज संसद में बयान दे सकते हैं गृहमंत्री राजनाथ सिंह. पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी है मामले की विस्तृत रिपोर्ट. नोएडा के सेक्टर 62 में प्रेम प्रसंग के चलते महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में प्रेमी की बेवफाई का किया जिक्र. देखिए महत्वपूर्ण खबरें 10 मिनट 50 खबरें में.