योगी सरकार के सामने एक और कानून व्यवस्था की चुनौती. मायावती की रैली के बाद सहारनपुर में फिर भड़की हिंसा...सुलग उठा शब्बीरपुर गांव. सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में भड़की जातीय हिंसा में एक शख्स की मौत...12 से ज्यादा लोग घायल. मायावती के जनसंपर्क अभियान के दौरान शब्बीरपुर गांव में जुट गई थी भारी भीड़...कई घरों में घुसकर की गई आगजनी. बाद में चंदपुर और अंबेहटा चांद में भी हिंसक झड़प. सीएम के निर्देश पर होम सेक्रेटरी पीडी मिश्रा, IG एसटीएफ अमिताभ यश और डीआईजी विजय भूषण ने स्थानीय अधिकारियों के साथ की हालातों पर चर्चा. मामले में 24 लोगों की गिरफ्तारी और तीन FIR दर्ज. मृतक आशीष के परिजनों को 15 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान. देखिए 100 शहर की 100 बड़ी खबरें.....