बिहार में फिर दिखा जंगलराज. आरा में युवक का शव देखकर जनता भड़क गई और दीवार तोड़कर महिला के घर में लोग घुस गए. लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया. घटना पर 360 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. वहीं नालंदा में भी रेप की कोशिश के बाद जिंदा जलाने की कोशिश की गई तो मोतिहारी में अगवा कर नाबालिग के साथ रेप किया गया, बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. 100 शहर 100 खबर में जानिए आज की कई खबर...