देश के कई शहरों में आज भी कैश की किल्लत....दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों में लोग परेशान. यूपी के अलीगढ़ में बेटी की शादी के लिए बैंक से नहीं मिले पैसे....पिता ने ब्याज पर लिया कर्ज. यूपी के फतेहपुर में लड़की की शादी के पहले कैश की किल्लत....खरीदारी नहीं कर पा रहा परिवार. चंडीगढ़ में कैश की किल्लत से किसान परेशान....नहीं कर पा रहे हैं अगली फसलों की खरीदारी. कैश न मिलने से परेशान लोगों ने वाराणसी में एटीएम को पूजा. अहमदाबाद में भी आधे से ज्यादा एटीएम में नहीं हैं पैसे....परेशान दिखे लोग. देखिए 100 शहरों की 100 बड़ी खबरें.....