बुरहान वानी के खात्मे के एक साल पूरा होने पर बौखलाया आतंकियों का सरपरस्त पाकिस्तान...पुंछ में सीज फायर का उल्लंघन. सुबह साढ़े छह बजे से पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार शेलिंग...फायरिंग में सेना के जवान और उनकी पत्नी की मौत. छुट्टियों में पत्नी साफिया बी के साथ अपने गांव आया था सेना का जवान मोहम्मद शौकत...एलओसी के पास खारी बॉर्डर पर गांव. भारी फायरिंग की वजह से गांव तक नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस...इलाज मिलना था मुश्किल. श्रीनगर की सड़कों पर सन्नाटा , बुरहान वानी के शहर त्राल में कर्फ्यू. जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 देशों के नेताओं ने आतंकवाद पर की चोट, आतंकियों की सभी पनाहगाह नष्ट करने का लिया संकल्प. जी-20 की बैठक में आतंकवाद पर पीएम मोदी ने बिना नाम लिए हुए पाकिस्तान को घेरा...कहा- कुछ देश सियासी फायदा उठाने के लिए आतंकवाद का कर रहे हैं इस्तेमाल. देखिए 100 शहर 100 खबर....