देश को 9 हजार करोड़ की चपत लगाने वाला विजय माल्या आज भारत की पकड़ में आते-आते रह गया. भारत की प्रत्यर्पण अर्जी पर लंदन की अदालत ने माल्या को तलब किया. पुलिस ने माल्या को हिरासत में ले लिया लेकिन कोर्ट ने जमानत दे दी. माल्या फिलहाल बच गया है लेकिन आजादी के दिन अब लदने वाले हैं.