प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गुजरात में धुआंधार प्रचार किया. पीएम ने एक के बाद एक 4 चुनावी रैलियां कर कांग्रेस पर हमला बोला. भुज में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा कि गुजरात अपने बेटे का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस को एक चायवाले के पीएम बनने से परेशानी है. मैंने चाय बेची, देश नहीं बेचा. मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मेरे ऊपर जितना कीचड़ फेंका जाएगा, राज्य में उतना ही कमल खिलेगा.