कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के नीच वाले बयान पर मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि गुजरात के बेटे का अपमान किया. सूरत में चुनावी रैली में पीएम मोदी बोले, गुजरात की जनता नीच का जवाब ऊंचे काम से देगी. मोदी ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि मैं भले ही नीची जाति का हूं लेकिन काम ऊंचे किए हैं.