CBSE पेपर लीक मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच तेज, बुधवार की शाम से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में छापेमारी. पेपर लीक केस की जांच में जुटी हैं क्राइम ब्रांच की 10 टीमें, पुलिस को मास्टरमाइंड के बारे में मिला अहम सुराग. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मियांवली इलाके का रहने वाला है CBSE पेपर लीक का मास्टरमाइंड, उसकी तलाश में पड़े छापे. अब तक 25 से ज्यादा लोगों से हुई पूछताछ, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं.