चीन ने फिर लांघी सीमा, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को पार कर भारत के अंदर घुसे चीनी सेना के तीन हेलीकॉप्टर. एक महीने के अंदर भारत-चीन सरहद के 4 अलग-अलग जगहों पर घुसे चीनी हेलीकॉप्टर, आज़तक के पास ख़ुफ़िया रिपोर्ट. उत्तराखंड के बराहोती, लद्दाख के ट्रिग हाईट, लद्दाख के बुर्तसे और डेपसांग में घुसे चीनी सेना के हेलीकॉप्टर, करीब 18 किलोमीटर भीतर तक की घुसपैठ. सूत्रों के मुताबिक़ करीब 5 मिनट तक भारतीय एयर स्पेस में रहे तीनों चीनी हेलीकॉप्टर, 8 मार्च को हुई पहली घटना. 10 मार्च को उत्तराखंड के बराहोती में घुसे थे चीनी हेलीक़ॉप्टर, इस साल अब तक चीन ने की 45 बार घुसपैठ