अलवर में गो तस्करी के शक में हुई एक की हत्या मामले में एक नाबालिग पकड़ा गया, उसी के मुख्य आरोपी होने का शक. अलवर में 3 आरोपियों की हुई थी बेरहमी से पिटाई, एक की गई थी जान, नाबालिग के 5 मददगारों की तलाश में जुटी पुलिस. आरोपों के मुताबिक हिंदूवादी संगठन से जुड़े 6 लोगों ने घेर कर किया था हमला ... गोलीबारी में गई 35 साल के उमर खान की जान.