सोमवार को देशभर में हुई दलित हिंसा के मामलों में अब तक 12 की मौत. कल जोधपुर में जख्मी हुए सब-इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी ने भी आज तोड़ा दम. कल ग्वालियर में प्रदर्शन के दौरान पिस्तौल लहराने वाले राजा चौहान के खिलाफ FIR दर्ज, कई सियासी पार्टियों से हैं आरोपी के ताल्लुकात. दलित हिंसा में झुलसे मुरैना में दिखी इंसानियत की मिसाल, ट्रेन में फंसे मुसाफिरों को गांव वालों ने खिलाया खाना. देखें- '100 शहर 100 खबर' का ये पूरा वीडियो.