गोरखालैंड की मांग को लेकर सुलगा दार्जिलिंग, प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को किया आग के हवाले. दार्जिलिंग के अलावा कलीमपोंग में भी हिंसक हुआ आंदोलन, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने थाने पर फेंके पेट्रोल बम. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के मुखिया बिमल गुरंग के दफ्तर पर छापे के बाद समर्थकों का भड़का गुस्सा, कई जगहों पर तोड़फोड़. देश-दुनिया की बड़ी खबर.