पीएनबी में हुए 11400 करोड़ के घोटाले में सीबीआई ने तेज जांच की. मुंबई में बैंक का ब्रैडी हाउस ब्रांच को सील किया गया. जांच पूरी होने तक ब्रांच में कोई कामकाज नहीं होगा. पीएनबी कर्मचारियों की एंट्री पर रोक लगी. नीरव मोदी की कंपनी के सीएफओ विपुल अंबानी से आज भी पूछताछ की. दो पीएनबी अधिकारियों से भी सवाल-जवाब हुए.