गुजरात दौरे पर गए राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, ट्वीट कर पूछा, 1995 में 9 हजार करोड़ का कर्ज... 2017 में 2 लाख 41 हजार करोड़. राहुल गांधी ने कहा, हर गुजरात पर 37,000 रुपए का कर्ज, पूछा, आपके वित्तीय कुप्रबन्धन और पब्लिसिटी का खामियाजा गुजराक को क्यों. राहुल गाँधी के खिलाफ महाराष्ट्र कांग्रेस सचिव शहजाद पूनावाला के बागी तेवर, कहा, एक परिवार में एक टिकट की होनी चाहिए परंपरा.