देश में पहली बार हज सब्सिडी का खाता बंद, करीब पौने दो लाख यात्री बिना सरकारी मदद के करेंगे सबसे बडी धार्मिक यात्रा, 7 सौ करोड़ की होगी बचत. कांग्रेस समेत विपक्ष ने किया फैसले का विरोध. मुस्लिम समुदाय ने फैसले को लेकर उठाए सवाल. घंटो लापता रहने के बाद अस्पताल में प्रवीण तोगड़िया का खुलासा-कहा मेरा एनकाउंटर करने की रची जा रही साजिश.