कर्नाटक के मैसूर से आई दिल दहलाने वाली तस्वीर, तेज धार पानी में देखते देखते बह गया एक शख्स. अचानक पानी आने से पानी में फंसे 4 लोग, तीन को रेस्क्यू टीम ने बचाया गया. कोलकाता में फरारी कार से रेसिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत. भीषण सड़क हादसे में फरारी का एयर बैलून भी फटा, जख्मी लड़की की हालत गंभीर.