आखिर पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली ने भी पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा खोल दिया. हेडली ने अमेरिकी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई की अदालत में दी गवाही में पाकिस्तान का सच बता दिया. बावजूद इसके भारत सरकार ने कोई पुख्ता कार्रवाई करने के संकेत नहीं दिए. बल्कि सबूतों का एक और डोजियर सौंपने की तैयारी है.