राजधानी दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. 25 जनवरी की रात से ही हल्की-फुल्की बारिश की बौछारें पड़ने लगी और 26 जनवरी को रिपब्लिक डे के दिन गरज के साथ रुक-रुककर बारिश का सिलसिला लगातार बना रहा है. दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही अगले 12 घंटे में रुक जाएगी और आसमान साफ हो जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच गरज के साथ अगले 24 घंटे में एक दो बार बौछारें पड़ सकती हैं.