कानपुर में बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में 7 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 30 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. हादसे के बाद मृतकों के घरों में मातम छाया. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई. ये हादसा कानपुर के केडीए कॉलोनी में हुआ. लोगों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता महताब आलम की इमारत थी.
दिल्ली के कनॉट प्लेस में आधी रात को अंग्रेजों के ज़माने की बिल्डिंग की छत गिर गई. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई. ग्रेटर नोएडा में गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फतेहपुर में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की. पत्नी को मारने के बाद सरेंडर किया.