पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा, अब तक 10 लोगों की मौत. खुलेआम हथियार लहराते दिखे गए कार्यकर्ता, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सड़क पर भिड़े सीपीएम और बीजेपी के कार्यकर्ता, खूब चले लाठी डंडे. बेबस दिखी पुलिस, कूच विहार में देसी बम के हमले में टीएमसी के एक कार्यकर्ता का उड़ा हाथ, 20 से ज्यादा घायल, बैलेट बॉक्स लेकर उड़े कार्यकर्ता. देखें- 'इंडिया 360' का ये पूरा वीडियो.