कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के चेन्नई स्थित घर पर मंगलवार सुबह सीबीआई ने छापा मारा. सीबीआई ने कुल 8 जगहों पर छापेमारी की है. ये छापे मारी INX मीडिया को दी गई मंजूरी को लेकर है, INX मीडिया के मुखिया पीटर मुखर्जी हैं. पीटर मुखर्जी शीना बोरा मर्डर केस में भी जांच का सामना कर रहे हैं.
चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसी के गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उन्हें चुप कराना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जैसा तमाम विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, स्तंभकारों, एनजीओ और नागरिक संगठनों के साथ किया है, वैसा ही मेरे साथ करना चाहती है, इससे मैं बोलना और लिखना बंद नहीं करने वाला.