बिहार से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. इस ट्रेन में कई कुंभ यात्री भी सवार बताए जा रहे हैं. घटना सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर हुई है. हादसा वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग नाम की जगह पर हुआ. यह जगह पटना से करीब 46 किमी दूर है. हादसे के बाद बचाव और राहत कार्य चलाए जा रहे हैं. वहीं हादसे की चपेट में आने लोगों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल. खगड़िया की महिला की भी इस हादसे में मौत हो गई. वह कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रही थी. देखें वीडियो.