गुजरात के अमरेली में एक शिक्षक की हैवानियत कैमरे में कैद हुई है. टीचर ने 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को टॉर्चर किया. राजेश चावड़ा नाम के टीचर ने छात्रों को कभी थप्पड़ मारा, कभी घूसे बरसाए तो कभी लात चलाई.
एक शिक्षक की बर्बरता का ऐसा सबूत शायद ही देखने को मिलता है लेकिन ये गुजरात के अमरेली शहर में हुआ है. अमरेली के कलापी विनय मंदिर हाईस्कूल में बारहवीं क्लास के साइंस के छात्रों को टीचर ने थप्पड़ मारा, घूसे मारे और लात भी मारी.