13 फरवरी को एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री योगी अयोध्या के दौरे पर जाएंगे. जहां अयोध्या से रामेश्वरम तक जाने वाली राम राज्य रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे. 13 फरवरी को अयोध्या के कारसेवकपुरम से शुरू होकर 23 मार्च को रामेश्वरम में राम राज्य रथ यात्रा समाप्त होगी. श्री रामदास युनिवर्सल सोसाइटी महाराष्ट्र के वैनर तले इस यात्रा में विहिप, संघ और आरएसएस के अलावा भाजपा से जुड़े संगठनो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होगे. रामराज्य की पुनः स्थापना और राम मंदिर निर्माण के लिए राम राज्य रथ यात्रा होनी है. यूपी , महाराष्ट्र , मध्य्पर्देश , केरल समेत 6 राज्यों से राम राज्य रथ यात्रा गुजरेगी.