गुजरात के तीन जिले सूरत, वलसाड़ और नवसारी में आफत भरी बारिश से बेहाल हुए लोग. एनडीआरएफ की टीम ने 900 लोगों को बचाया. सूरत में बारिश की वजह से धराशायी हुई बाउंड्री वॉल, सड़क को नाले से बचाने के लिए खड़ी की गई थी दीवार. राजकोट में तीन घंटे में 8 इंच बारिश से पानी-पानी हुआ शहर. प्रशासन ने 300 लोगों को बचाया. 10 मिनट 50 खबरें देखें.