गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों के कई रिहायशी और निचले इलाके में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूरत भी जलभराव हुआ है. राज्य आपात स्थिति नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई इलाकों में भारी बरसात हुई है. दक्षिण गुजरात खासतौर पर वलसाड और नवसारी जिलों में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस कारण सड़कों पर पानी भर गया है और नदियां उफान पर चल रही हैं. देखिए वीडियो.