उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक नाबालिग को जिंदा जला दिया गया. नाबालिग को वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित नाबालिग का दावा है कि उसे जय श्री राम न बोलने की सजा दी गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A 15 year old boy was set on fire by four people in Chandauli district of Uttar Pradesh. The teenager claims that he was forced to chant jai shree ram but he refused after which he was set on fire. The boy has been admitted in Kabir Chaura hospital of Kashi. He condition is critical. For more details watch video.