उत्तराखंड के रामनगर में बाढ़ का तांडव जारी है. उफनती लहरों में एक इनोवा गाड़ी फंस गई. कार में 8 लोग सवार थे जिसमें से 5 लोगों को बचाया गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि लहरों ने गाड़ी को पलट दिया. कार में सवार लोग जान बचाने के लिए गाड़ी के ऊपर चढ़ गए. घंटों की जद्दोजहद के बाद, 8 लोगों में से 5 को बहने से बचाया. डूबने से 2 लोगों की हुई मौत, शव बरामद. एक शख्स अभी भी लापता. देखें बाढ़ के पानी में कार का रेस्क्यू LIVE.