20 लाख करोड़ वो मेगा पैकेज है जिसका कल प्रधानमंत्री मोदी ऐलान कर चुके हैं. कल से यही चर्चा है कि इस पैकेज में से किस सेक्टर को कितनी राहत मिलेगी. माना जा रहा है कि छोटे और मध्यम कोरोबारियों को राहत की ऑक्सीजन मिल सकती है. वैसे उद्योगों को भी संजीवनी मिल सकती है जिन्होंने कोरोना और लॉकडाउन में अपनी जमा पूंजी गंवा दी. माना जा रहा है आने वाले कुछ दिनों तक वित्त मंत्री का ये एलान जारी रहेगा. देखें ये खास शो.