नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से  एक शख्स 31 लाख रुपये के पुराने नोट के साथ पकड़ा गया. स्टेशन पर लगी स्कैनिंग मशीन से बैग में भरे नोट पकड़े गए. पूछताछ में पहले तो उस शख्स ने दावा किया कि बैग में किताब है. कड़ाई से पूछताछ में फिर वो बयान बदलने लगा.