राम रहीम की हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. देश-दुनिया में उसकी तलाश में भटक रही पुलिस को हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर करके चौंका दिया था. हनीप्रीत ने अपनी याचिका में पंजाब-हरियाणा के ड्रग्स सिंडिकेट से खुद की जान को खतरा बताया था. इस मामले पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने मंगलवार देर शाम अपने फैसले में उसकी याचिका खारिज कर दी.