आप सबने वो कहावत जरुर सुनी होगी-चोरी और सीनाजोरी. ये ही काम कर रहा है चीन. एलएसी पर हालात खराब किए उसने, गलवान मे माहौल खराब किया उसने, सरहद पर सैनिकों का जमावड़ा बढाया उसने और जब अब भारत ने चौतरफा घेराबंदी कर ली है तो कह रहा है कि माहौल ना बिगाड़े भारत. आज हम आपको बताएंगे चीन की इस नई चालबाजी के बारे में.