आज लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है. लालू के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने पिता को बधाई देने रिम्स पहुंचे. उधर उनके दूसरे बेटे ने पूजा की लेकिन लालू को लेकर सियासत गर्म है. पटना में पोस्टर वार में सियासत ने ताकत झोंक दी है. चौराहे पर पोस्टर लगाकर लालू के 72 वें जन्मदिन पर 73 संपत्तियां का आरोप लगाकर जवाब मांगा है.