गोरखपुर में 30 बच्चों की मौत...लापरवाही ने ली जान. ये हादसा नहीं हत्या है! गोरखपुर का ये बीआरडी मेडिकल कॉलेज बच्चों के लिए कब्रिस्तान बन गया...एक-एक कर 30 मासूमों ने अस्पताल के अंदर दम तोड़ दिया, जिस अस्पताल को मां-बाप ने अपने लाल को स्वस्थ करने के लिए सौंपा था...उस अस्पताल ने बेटों की लाश मां-बाप के हाथों में थमा दी. एक के बाद एक शव अस्पताल से निकलते रहे और अस्पताल दर्द भरी चीखों से हिल गया. देखिए पूरा वीडियो...