मॉनसून जब फुल तेवर में होगा उसी वक्त दिल्ली में कोरोना वायरस भी कहर बरपा रहा होगा. दिल्ली में जुलाई का महीना कोरोना वायरस से तबाही का महीना है. दिल्ली सरकार की मानें तो 31 जुलाई तक कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े पांच लाख पहुंच जाएगी. इतना ही नहीं दिल्ली के सिर पर वो खतरा मंडरा रहा है जिससे अभी से केजरीवाल सरकार की सांसे फूलने लगी है.
In New Delhi, a sprawling capital region of 46 million and home to some of highest concentration of hospitals, a pregnant woman death after a frantic hunt for a sickbed was a worrying sign about the ability of country to cope with a wave of new coronavirus cases.