आदित्य सचदेव हत्याकांड में जेडीयू की पूर्व विधायक मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने 3 अन्य आरोपियों को भी दोषी करार दिया है. रॉकी के अलावा इस मामले में उसके पिता बिंदी यादव, बॉडी गार्ड राजेश कुमार और रॉकी का चचेरा भाई टिनी यादव शामिल हैं. इस मामले में अब अदालत 6 सितंबर को सजा सुनाएगी.