हिंदुस्तान के लड़ाकों ने आज ऐसी ताकत की नुमाइश की जो युद्ध के हालात में दुश्मनों को धूल चटाने का माद्दा रखती है. एयफोर्स के 20 लड़ाकू और कार्गो विमानों ने आज लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर टेकऑफ और लैंडिंग की. वहीं भारत की एक मासूम बच्ची के साथ अमेरिका में आखिर क्या अनहोनी हुई? क्या 3 साल की शेरिन के पिता ही उसके दुश्मन बन गए?. क्यों अपने काले कानून पर वसुंधरा राजे को आखिर झुकना ही पड़ा. अफसरों को बचाने वाले बिल का क्या हुआ. गुजरात के घमासान में हाफिज सईद की एंट्री कैसे हो गई? कांग्रेस और राहुल गांधी की रणनीति पर बीजेपी क्यो खफा है. और राम रहीम को भगाने के लिए उसकी मुंबोली बेटी हनीप्रीत का प्लान abc क्या था?
एक तरफ सीएम योगी ने विवादों को शांत करने के लिए ताजमहल को ऐतिहासिक धरोहर बताया तो दूसरी तरफ हिन्दू युवा वाहिनी और राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के कार्यकर्ता ताजमहल परिसर में बैठकर शिव चालीसा पाठ करने लगे...ये वाकया सोमवार का है तस्वीरें आज सामने आई हैं...शिव चालीसा पाठ की खबर लगते ही ताजमहल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. हलांकि पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया. आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को आगरा आ रहे हैं. इससे पहले ताज को यूपी के पर्यटन स्थलों की लिस्ट से हटाने को लेकर भी विवाद हो चुका है.