दाऊद इब्राहिम भले ही पाकिस्तान में हो लेकिन उसका नेटवर्क उसी का परिवार सीधे भारत में रहकर चला रहा है. दिखाएंगे मुंबई में कैसे पकड़ा गया दाऊद इब्राहिम का भाई.
पिछले कुछ दिनों से आप रोज हनीप्रीत के बारे में सुनी अनसुनी खबरें देख रहे होंगे. लेकिन हम आपको दिखाएंगे सबसे विश्वसनीय खबर. सीधे नेपाल पुलिस की जुबानी हनीप्रीत को तलाशने की कहानी.
हनीप्रीत के छुपने के ठिकानों पर भी हम आपको दिखाएंगे एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट वो भी सीधे नेपाल से. इस बीच रोहिंग्या मामले में भारत के बयान को अब म्यांमार का भी समर्थन मिल गया है .. बुलेटिन में आगे करेंगे आतंकवादी रोहिंग्याओं पर पाकिस्तान की साजिश का खुलासा.
अब से कुछ देर बाद योगी आदित्यनाथ देंगे अपने 6 महीने के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड .. आपको सीधे ले चलेंगे उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेकिन उससे पहले नेपाल से आई बड़ी खबर की बात.
हनीप्रीत की तलाश में नेपाल पुलिस जुट गयी है औऱ सादे कपड़ो में उसे ढूंढा जा रहा है. इसके अलावा मोबाइल में हनीप्रीत की तस्वीरें सर्कुलेट की जा रही हैं. इसके अलावा नेपाल मे रेडियो पर हनीप्रीत के बारे में जानकारी दी जा रही है. ऐसे ही एक रेडियो स्टेशन में आजतक की टीम पहुंची .. जहां हनीप्रीत के बारे में जानकारी लोगों को दी जा रही थी. सबसे पहले आपको सुनाते हैं नेपाल के रेडियो बरही के पोखरा केंद्र से प्रसारित हो रही हनीप्रीत के बारे में जानकारी.