गोवा उपचुनाव में बीजेपी के हाथ लगी दोनों सीटें, दर्ज की शानदार जीत सीएम मनोहर पर्रिकर ने पणजी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चंदोनकर को हराया, 4803 वोटों से जीते पर्रिकर मनोहर पर्रिकर को हासिल हुए कुल 9,862 वोट जबकि कांग्रेस को मिले 5,059 वोट्स, तीसरे नंबर पर आई गोवा सुरक्षा मंच