सामने आएगा राम रहीम की रहस्यमयी दुनिया का पूरा सच, रिटायर्ड जज और कोर्ट कमिश्नर एके पवार की निगरानी में डेरा हेडक्वार्टर में तलाशी अभिय़ान जारी. गुरमीत के नाम पर बने चौराहे से ही प्रशासन ने शुरू की कार्यवाई.तलाशी से पहले डेरे में नरकंकालों के मिलने के कयास, प्रशासन ने मंगाई जेसीबी मशीनें.