हिसार में एक परिवार के 4 लोगों ने एक साथ खुदकुशी की कोशिश की, जिसमें से मां, बेटी और बेटे की मौत हो गई है. इसी परिवार की एक बेटी साल भर पहले बलात्कार की शिकार हो गई थी और बाद में वो घर से लापता भी हो गई. अभी तक उसका पता नहीं चल सका है. इस घटना से नाराज लोगों ने मंगलवार को जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया.