सियासत में रंजिश कोई नई बात नहीं. लेकिन जब रंजिश तमाम हदों से आगे निकल जाए, तो बात संगीन हो जाती है. रायबरेली का ये मामला कुछ ऐसा ही है. यहां राजनीतिक दुश्मनी के चलते एक गुट ने दूसरे गुट के पांच लोगों को ना सिर्फ़ बुरी तरह पीटा, बल्कि उन्हें उन्हीं की कार में डाल कर ज़िंदा जला डाला. फिर तो पांच लोग एक गाड़ी में धू-धू कर ज़िंदा जलते रहे और लोग उसका वीडियो बनाते रहे.