बिहार के हाजीपुर में 55 किलोग्राम सोने की लूट की हैरतअंगेज वारदात सामने आई थी, लेकिन लुटे गए सोने की बरामदगी की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. करीब 16 दिन बाद जब इस सबसे बड़ी सोना लूट की वारदात में पुलिस को कामयाबी मिली तो एक और हैरान करने वाली घटना हुई. लूट का सोना पुलिस के हाथ लगते देख पुलिस हिरासत में लूटेरे ने अपनी ही गर्दन काट डाली. आनन-फानन में पुलिस लुटेरे को अस्पताल लेकर गई जहां उसका इलाज चल रहा है. वीडियो देखें.