आतंकियों की इस बौखलाटह की वजह शुक्रवार को बिजबेहड़ा में हुआ एनकाउंटर है. जिसमें लश्कर का टॉप कमांडर जुनैद मट्टू मारा गया. इस बौखलाए में आतंकियों ने अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर भी हमला किया. जिसमें 6 पुलिस वाले शहीद हो गए. आतंकियों ने उनके शवों के साथ बर्बरता भी की.